India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है, ऐसे में आज हरियाणा में शपथ समारोह क भव्य आयोजन किया है। वहीं हरियाणा में इस समय नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। बीजेपी की तरफ से आमंत्रित नेता शपथ ग्रह में शामिल होने के लिए हरियाणा के चंडीगढ़ में पहुँचने लगे हैं।अब इसी बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने चंडीगढ़ पहुंचे।
Haryana Assembly Elections : दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य पर सवालिया निशान लगा गए चुनाव
दरअसल हरियाणा में नै सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने से पहले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने बता बयान दे दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, “हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जश्न मना रहा है। तीसरी बार सरकार बनाना कोई आसान काम नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी और पूरे भारत गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में हर तरह का नकारात्मक प्रचार किया लेकिन हरियाणा की जनता ने सभी नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगाई।
#WATCH | Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh arrives in Chandigarh to attend the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini
He says, “Haryana’s victory has proved that today the whole country is celebrating the name of Prime Minister Narendra Modi.… pic.twitter.com/uql5URzAcp
— ANI (@ANI) October 17, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोदी सरकार में मंत्री बनने से पहले ललन सिंह बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। दरअसल, भूमिहार जाति से ताल्लुक रखने वाले ललन सिंह हमेशा से ही नीतीश कुमार के अहम रणनीतिकारों में से एक माने जाते रहे हैं। अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के दम पर वो पहली बार केंद्र सरकार में मंत्री बने हैं। आपको बता दें ललन सिंह के अलावा और भी कई बड़े नेता हैं जिनका अभी समारोह में शामिल होना बाकी है।