India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vipul Goyal : हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें और तय समय में काम पूरा करने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समय पर हवाई सेवाओं का और अधिक विस्तार हो और प्रदेशवासियों को बेहतर हवाई यात्रा सुविधा अपने निकट उपलब्ध हो सके, यही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है।
गोयल आज यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विपुल गोयल ने अधिकारियों से कहा कि कोई भी कार्य को पूरा करने से पहले उसका फुल प्रूफ प्लान बनाएं, ताकि भविष्य में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश में पैराजंपिंग और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं पर काम करना चाहिए।
फ्लाइंग क्लब की संख्या में और बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी एयरपोर्ट या पट्टी पर कोई विशेष कार्य के लिए जगह चिन्हित करने के साथ-साथ उद्देश्य की पूर्ति हो, इसे भी कार्य योजना में शामिल करना चाहिए, ताकि उस जगह का सदुपयोग हो।
बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से हिसार, अम्बाला, भिवानी, करनाल, नारनौल आदि एयरपोर्ट/हवाई पट्टी से संबंधित योजनाओं पर नागरिक उड्डयन मंत्री को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, एडवाइजर शेखर विद्यार्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Quality: दीपावली के बाद से प्रदेश की वायु गुणवत्ता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HighCourt: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Roads in Haryana: हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़क)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस समय वायु प्रदूषण का स्तर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Stubble Burning: इस बार पराली जलाने की घटनाओं में पिछले…
हरियाणा राजभवन में भव्य रूप से मनाया गया 59वां हरियाणा दिवस राज्यपाल ने की कलाकारों…