इंडिया न्यूज, Bengaluru News: कर्नाटक में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह पर काली स्याही फैंकने का एक मामला सामने आया है। जी हां बेंगलुरु प्रेस क्लब में सोमवार को यहां एक शख्स ने उन पर काली स्याही फेंक दी, यहां वे एक चैनल के स्टिंग आपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे। इस वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा था। यहा राकेश टिकैत और युद्धवीर केवल यह कहने पहुंचे थे कि वे इसमें शामिल नहीं हैं। धोखेबाज किसान नेता चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि जिस समय यहां प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो इस दौरान कुछ लोगों ने बहस छिड़ गई। बहस के दौरान ही उन पर काली स्याही फेंक दी। टिकैत का मानना है कि स्याही फेंकने और हंगामा करने वाले किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक थे। वहीं, किसान यूनियन के महासचिव सावित मलिक ने कहा कि किसानों पर तो लाठीचार्ज तक हो चुका है, हम स्याही से डरने वाले नहीं हैं।
वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह केवल सरकार की मिलीभगत से ही ऐसा हुआ है। टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद उनके समर्थकों ने शख्स को पकड़ लिया। इस दौरान चंद्रशेखर के समर्थकों और राकेश टिकैत के समर्थकों के बीच जमकर हाथपाई भी हुई, इतना ही नहीं दोनों ओर से कुर्सियां तक फेंकी गई।
यह भी पढ़ें : पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरूआत, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी यह सुविधा
यह भी पढ़ें : भारत में नहीं थम रहे कोविड केस, उतार-चढ़ाव जारी
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…