होम / ASI Arrests : बेरी एएसआई 40 हजार की रिश्वत लेता दबाेचा

ASI Arrests : बेरी एएसआई 40 हजार की रिश्वत लेता दबाेचा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 20, 2024
  • एक केस से बाहर निकालने की एवज में मांग रहा था रिश्वत

India News (इंडिया न्यूज), ASI Arrests, झज्जर : झज्जर थाना बेरी के एएसआई का रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जी हां, झज्जर के बेरी थाने में दर्ज एक मामले में से 2 आरोपियों को निकालने की एवज में 40 हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने एएसआई राम अवतार को दबोचा है।

जानकारी के अनुसार विजिलेंस को युवक अनिल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके परिवार के लोगों के खिलाफ यहां थाने में लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज है जिसमें 4 लोगों को तो जमानत मिल गई। लेकिन आरोपी एएसआई राम अवतार अब दो लोगों को केस से बाहर निकालने की एवज में 40 हजार की मांग कर रहा है। शुक्रवार जैसे ही आरोपी एएसआई ने उक्त राशि अपने हाथों में ली। उसी समय विजिलेंस ने इशारा पाते ही मौके से रामअवतार को रिश्वत की राशि सहित पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : Dabwali ASI Arrests : 25 हजार की रिश्वत लेती एसआई दबोची

यह भी पढ़ें : Haryana Guest Teacher DA Hike : प्रदेश सरकार का गेस्ट टीचर्स को तोहफा, इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

यह भी पढ़ें : Ashok Tanwar Quits AAP : अशोक तंवर ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, कल भाजपा करेंगे ज्वाइन

Tags: