तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 मार्च को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है… जिसको प्रशासन अलर्ट है..बता दें सिरसा पुलिस के साथ साथ अन्य जिलों की पुलिस अलर्ट दिखाई दे रही है… प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलग अलग चौकों पर पुलिस ने नाके लगा दिए हैं और आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है… पुलिस असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रख रही है… पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने की चेतावनी दी है… किसान संगठन सुबह 8 बजे से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित अनेक जगहों पर चक्का कर रहे हैं… जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है.. प्रशासन की ओर से भारत बंद को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है।
गांव की रेलवे लाइन पर बैठकर किसान कर रहे हैं नारेबाजी किसान पहुंचे थे फतेहगढ़
सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नहीं गुजरने दी जाएगी कोई रेलगाड़ी- किसान
चरखी दादरी जिले में दर्जनभर जगहों पर किए जा रहे हैं रोड जाम
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि भारत बंद को लेकर पुलिस नाके लगाए गए हैं.. और आने जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है… उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
मोगा में भारत बंद का असर
मोंगा जिले में भी भारत बंद का असर दिख रहा है…जिले में दुकानें बंद हैं और किसान सड़कों पर भी प्रदर्शन करते नजर आये…. साथ ही भारत बंद को सफल बनाने की अपील की।
तीन कृषि कानूनों की मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है…संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का आज भारत बंद का ऐलान है।
सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 को किसानों ने जाम किया है…किसानों ने केएमपी और केजीपी को भी किया जाम किया हुआ है।
तीन कृषि कानूनों के विरोध में शहर को तीन जगहों से किया जाम किया गया है…शहर के हिसार रोड़, चंडीगढ़ रोड और रतिया रोड को किया जाम।
अनाज मंडी, सब्जी मंडी और बाजार की अधिकतर दुकानें बंद
एंबुलेंस और बीमारों के लिए किसान दे रहे हैं रास्ता
किसानों के समर्थन में शहर की अनाज मंडी व सब्जी मंडी पूर्ण रुप से बंद हैं
सरकार के खिलाफ रोष जताया जा रहा है
ताकि भारत बंद को सफल बनाया जा सके
शहर में जाम लगाए गए हैं।
अंबाला में किसानों ने दिल्ली अमृतसर सड़क और रेल मार्ग बंद कर दिए
भारी ट्रैफिक जाम भी रोड़ पर देखने को मिला।
अंबाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर इकट्ठा हुए किसान
शाहपुर में दिल्ली अमृतसर और अमृतसर दिल्ली सड़क बंद
रेल मार्ग ठप कर प्रदर्शन किया
किसान नेताओं ने जाम के दौरान परेशान हुए लोगों से माफी मांगी
इनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है
इमरजेंसी सेवाओं छात्राओं को पूरी तरह छूट
किसानों ने भारत बंद के चलते सुबह 6:00 बजे से ही सड़क पर लगाया जाम
फतेहाबाद चंडीगढ़ मार्ग पर जाम लगाकर बैठे किसान
किसानों का कहना सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक जाम रहेंगी सड़कें
बंद रहेंगे बाजार, केवल इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी बहाल
फतेहाबाद में सड़क पर जाम लगाकर बैठे किसान
पिहोवा मेन चौक को किसानों ने किया है जाम
भारी संख्या में है किसान मौजूद
किसान नेता राजू रामगढ़ रोड ने बताया-
जब तक यह तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाएंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा
किसान आंदोलन को पूरे 4 महीने हो चुके हैं
जिसको लेकर आज पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया है
बॉर्डर पर बैठीं जिथे बंधिया दिशा निर्देश देगी उनका पालन किया जाएगा
समर्थन में हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल
नारनौंद में व्यापारियों ने किया बाजार बंद, नहीं खोल रहे दुकानें
व्यापारी दोपहर 4 बजे तक रखेंगे पूर्ण बंद
किराना स्टोर के प्रधान ने कहा हम किसानों के साथ हैं
बाजार बंद रहेगा और इसी कड़ी में मंड़ी को भी बंद रखा है
9 जगहों पर आज किसान संयुक्त मोर्चा ने जाम किया
800 पुलिस कर्मचारी जिले भर में तैनात किए गए हैं
हर स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे पुलिसकर्मी
एसपी लोकेंद्र सिंह ने सख्त आदेश जारी किए हैं
दुकानें बंद हैं बंद का असर देखने को मिल रहा है
भारत बंद को लेकर रेलवे ट्रैक बन्द
यमुनानगर में 9 जगह किसानों ने जाम लगाया
रूट बदले जा रहे हैं आम आदमी को दिक्कत न हो
बल्लभगढ़ बाजार में दुकानदारों ने आज भी अपनी दुकान खोली
बताया कि उनको किसी ने नहीं बताया कि आज भारत बंद है
वह अपनी दुकान है रोजमर्रा की तरह खोल रहे हैं
ना ही यहां पर कोई बंद का असर होगा
किसान आंदोलन के चलते आज शहर पूरी तरह बन्द है
पंचमुखी चौक पर बैठे किसान
रोड को बन्द कर शांतिप्रिय तरीके से कर रहे हैं आंदोलन
वाहनों को गलीयों में से डाईवरट किया जा रहा है
एंबुलेंस को रस्ता दिया जा रहा है