इशिका ठाकुर, Haryana (Bharat Jodo Yatra) : करनाल के जाट सभा भवन में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भारत जोड़ो यात्रा के जिला संयोजक कुलदीप शर्मा (kuldeep Sharma) के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लहरी सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह राठौर, करनाल के कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह तथा कई अन्य जिला स्तरीय कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेता राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी अन्य राज्यों से होते हुए जनवरी के पहले सप्ताह में हरियाणा में पहुंचेंगे, इसको लेकर करनाल के जाट सभा भवन में जिला स्तरीय कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भारत जोड़ो यात्रा के जिला संयोजक तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने की। बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई, जिस पर बैठक में मौजूद सभी कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहमति जताई।
इस अवसर पर पत्रकारों से भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में चर्चा करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जिला भारत जोड़ो यात्रा संयोजक कुलदीप शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा की अपने दूसरे चरण में जनवरी की 6 या 7 तारीख को जिला पानीपत के सनौली बॉर्डर से हरियाणा में शुरुआत होगी। दूसरे चरण की इस यात्रा में राहुल गांधी का जिले के बाबरपुर तथा उचाना में 2 दिन का रात्रि प्रवास रहेगा। यात्रा की शुरुआत में एक भव्य रैली पानीपत में की जाएगी।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान सभी वर्गों के लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे जिसको लेकर जिला स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है उन्होंने बताया कि जो लोग भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ चलना चाहते हैं उनके रजिस्ट्रेशन की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कुलदीप शर्मा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी सभी वर्गों के लोगों से चाहे वह किसान हों, आशा वर्कर हों या फिर उद्योगपति अथवा व्यापारी, महिला पुरुष तथा बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला स्तरीय नेता तथा कार्यकर्ता एकजुट हैं तथा सभी में यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस अवसर वीरेंद्र राठौड़ एआईसीसी, पूर्व मंत्री राज कुमार वाल्मीकि, जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक गण सुमिता सिंह, राकेश कांबोज, रिसाल सिंह, जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह, मेम्बर पीसीसी कमल मान, चाणक्य शर्मा, अनिल राणा, रघुवीर संधू, कृष्ण बसताडा, सतपाल जानी, डॉ. सुनील पनवार, जिला अध्यक्षा उषा तुली, राजेंद्र वल्ला, ललित बूटाना, पप्पू लाठड्, हरी राम सांभा, रन पाल संधू, जोगेंद्र चौहान, राजेस चौधरी, अमर जीत धीमान, डॉ. गीता, ओमप्रकाश सलुजा, रानी कांबोज, मीनू दुआ, पुष्पा नागपाल, अरुण पंजाबी, सुषमा नागपाल, रमेश सैनी, धर्म पाल कौशिक, नृपेंद्र मान, रोहित जोशी, दया प्रकाश, ललित अरोड़ा, एमएस महेंद्रु, जीत राम कश्यप, देवेंद्र मट्टू, सुनेहरा वाल्मीकि, गगन मेहता, जागीर सैनी, परमजीत हरी राम, प्रेम मलवानिया व सुरजीत सैनी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra हरियाणा में 2 चरणों में रहेगी : कांग्रेस