India News (इंडिया न्यूज), Bharat Sankalp Yatra in Ambala, चंडीगढ़ : सांसद कार्तिक के शर्मा ने कहा कि सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक तक सरकारी सुविधा पहुंचाना है, ताकि हर व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके। सांसद कार्तिकेय शर्मा अंबाला के गांव खतौली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पंहुचे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लोगों को भी मिल रहा है, चाहे उसमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग भत्ता, विधवा पेंशन या अन्य किसी प्रकार की पेंशन योजना शामिल हो। आयुष्मान योजना के तहत जिस व्यक्ति की आय 1.80 लाख से कम है, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया गया है।
इसका अब दायरा बढ़ाकर तीन लाख रुपए किया गया है। जिस व्यक्ति की वार्षिक आय तीन लाख रुपए है, वह 1500 रुपए की राशि जमा करवाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। हरियाणा में चिरायु योजना के तहत हर नागरिक के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड रखा जा रहा है, ताकि यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी हो, तो उसका प्रारम्भिक चरण में पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके। अब कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं है। वहीं इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2047 को जब देश को आजाद हुए 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत देश भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा। इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सरकार आपके द्वारा आकर चाहे वह गांव हैं, या वार्ड हैं, वहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवा रही है। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति इन योजनाओं से संबंध रखता है, उन्हें योजना का लाभ यदि किसी कारणवश नहीं मिला है तो उनका मौके पर ही फार्म भरवाकर उन्हें योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करवाना है।
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आज इस यात्रा का गांव खतौली से शुभारंभ किया गया है और यह यात्रा जिला अम्बाला के प्रत्येक गांव व वार्डों में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उस बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। आज पूरे भारत में विकसित भारत यात्रा का शुभारम्भ किया गया है। हरियाणा में भी 6200 गांवों में यह यात्रा आयोजित की जाएगी।
केंद्र में मौजूद सरकार व हरियाणा में मनोहर सरकार विकास के निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आपके गांव में भी जो समस्याएं या विकास रूपी कार्य मेरे संज्ञान में लाए गए, मैने उन्हें करवाने का काम किया है। चाहे उन कार्यों में सड़कों का निर्माण हो, धर्मशालाओं का निर्माण हो, बिजली, पानी का कार्य हो या अन्य कोई विकास कार्य हो। उन्होंने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि हमारी सरकार में गांवों में इतने विकास कार्य हुए हैं,जितने पहले की सरकारों में कभी नहीं हुए।
अभी हाल ही में मैने अपने विकास निधि से जिला अम्बाला के जो गांव उनकी विधानसभा क्षेत्र के तहत आते हैं, उनमें स्ट्रीट लाइटें लगवाने के लिये राशि दी है। स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है, जल्द ही सभी गांव जगमग गांव दिखेंगे। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिए संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है।
यह भी पढ़ें : Nayab Singh : गरीबों के लिए कल्याणकारी कार्य कर रही भाजपा : नायब सैनी
यह भी पढ़ें : Ashok Khemka VS Sanjeev Verma : हरियाणा में दो सीनियर अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच होगी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…