India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rajya sabha: इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा राज्य सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक मैला चेहरे को उम्मीदवार बनाया है। जी हाँ जिस चेहरे को उम्मीदवार बनाया गया है वो है रेखा शर्मा। आपकी जानकारी के लिए बता दें रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं। साथ ही रेखा शर्मा 2018 में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त हुई थीं। बीजेपी ने विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया है और अब इसपर भी चर्चा तेज हो गईं हैं ।
Sunil Pal Kidnapping Case : कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण करने और फिरौती मांगने पर 6 लोगों पर FIR
आपको बता दें, इसी साल अगस्त में रेखा शर्मा ने आयोग से इस्तीफा दे दिया था। वहीं रेखा शर्मा पंचकूला की निवासी हैं या यूँ कहें कि उनकी जन्मभूमि हरियाणा ही है। बताया जा रहा है कि रेखा शर्मा पीएम मोदी की करीबी हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी जब चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे और पंचकूला में रहते थे तब से रेखा शर्मा उनके साथ जुड़ी थीं। वहीं सोमवार यानी आज ही पीएम मोदी के पानीपत दाैरे से पहले पार्टी ने रेखा शर्मा के नाम का एलान किया।