होम / Bharatiya Kisan Union State Level Meeting in Kurukshetra : प्रदेश में 25 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदर्शन : गुरनाम चढ़ूनी

Bharatiya Kisan Union State Level Meeting in Kurukshetra : प्रदेश में 25 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदर्शन : गुरनाम चढ़ूनी

• LAST UPDATED : July 14, 2022

इशिका ठाकुर, Haryana News (Bharatiya Kisan Union State Level Meeting) : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की आज प्रदेश स्तरीय बैठक जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chaduni) ने की।

इस मीटिंग में शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान जमीनें किसानों से वापस लेने का जो आदेश सरकार द्वारा दिया गया है, उस पर एक बड़ा आंदोलन लड़ा जाएगा। वहीं गुरनाम सिंह ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किए जाने वाले आंदोलन पर कहा कि हमारा सिर्फ नैतिक तौर पर समर्थन रहेगा। Bharatiya Kisan Union State Level Meeting

Bharatiya Kisan Union State Level Meeting

Bharatiya Kisan Union State Level Meeting

25 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदर्शन

गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार मुस्तर्का की जमीनें किसानों से छीनने का काम कर रही है। यह वह जमीन है जो किसानों के खाते से छोड़ी गई थी जिन पर पिछले 60 साल से किसान खेती कर रहे हैं। इसको लेकर किसान यूनियन लड़ाई लड़ने का काम करेगी और आने वाली 25 जुलाई को सभी तहसीलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएंगे।

वहीं एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जो भारत बंद का ऐलान किया गया है, उस पर गुरनाम सिंह ने कहा कि उसमें हमारा नैतिक तौर पर सहयोग रहेगा। Bharatiya Kisan Union State Level Meeting

Punjabi Singer daler mehndi Arrest : पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT