होम / Bhau Gang Encounter : सोनीपत में 3 बदमाशों का एनकाउंटर, STF और न्यू दिल्ली रेंज ने की कार्रवाई

Bhau Gang Encounter : सोनीपत में 3 बदमाशों का एनकाउंटर, STF और न्यू दिल्ली रेंज ने की कार्रवाई

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhau Gang Encounter : हरियाणा के जिला सोनीपत में शुक्रवार रात पुलिस ने एनकाउंटर में 3 बदमाशों ढेर कर दिए। जी हां, सोनीपत के खरखौदा में पुलिस की हिमांशु भाऊ गैंग के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने उक्त अपराधियों को ढेर कर दिया।

Bhau Gang Encounter : पुलिस को मिली थी गुप्त जानकारी

जानकारी के अनुसार यहां रोहतक बाईपास स्थित छिन्नौनी रोड पर पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था और वाहनों की जांच कर रही थी। क्योंकि पुलिस को सूूचना मिली थी कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश इसी रोड से आने वाले हैं और उनके पास हथियार हैं।चैकिंग के समय ही एसटीएफ सोनीपत और न्यू दिल्ली रेंज आरके पुरम की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।

इसी मुठभेड़ में बदमाशों ने तुरंत पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने बचावी कार्रवाई में ही उन पर गोली चलाई जिसमें तीन बदमाश जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों की यह हुई पहचान

आपको यह भी जानकारी दे दें कि मुठभेड़ में जो बदमाश मारे गए हैं उनकी पहचान हिसार के खरड़ गांव निवासी सन्नी खरड़, हिसार गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू और तीसरे की पहचान सोनीपत के गोहाना गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Kaithal DDA Suspended : कृषि कार्यालय कैथल में चल रहे कथित विवाद को लेकर डीडीए सस्पेंड

यह भी पढ़ें : Robbery Incident Exposed : लूट के आरोपियों से रिमांड के दौरान 20 लाख रुपए व वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद