India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले भाविक गर्ग 9 वर्षीय का प्रसिद्ध जूनियर शो कौन बनेगा करोड़पति में बीती रात हुए सोनी टीवी पर हुए शो में 25 लाख रुपए जीते ।भाविक गर्ग की जीत पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाविक के दादा सुभाष गर्ग 80 वर्षीय ने कहा कि पोते की जीत से ओर जीने की तमन्ना बढ़ गई। हमें पूरी उम्मीद थी कि भाविक कौन बनेगा करोड़पति के शो में एक करोड़ की जीत तक पंहुंचेगा। भाविक के पिता डॉ एस के अग्रवाल भी काफी खुश नजर आए।
डॉ एस के अग्रवाल ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति शो से प्रतिभा निखर कर पब्लिक के सामने आती है ओर प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती है बच्चों का नॉलेज जर्नल नॉलेज बढ़ता है। जब शो चल रहा था तो मिलने वाले रिश्तेदार देख रहे। सभी भावुक के लिये। दुआएं मांग रहे थे। सबकी सहानुभूति भाविक के साथ थी। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठे भाविक गर्ग को प्रश्नों के उत्तर देते भाविक का अद्भुत नजारा बहुत ही सुंदर मन को मोह लेने वाला।
प्रश्न का उत्तर देते ही जीत के बाद दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाह मन को मोह लेती है। वहीं बीती रात कौन बनेगा करोड़पति का शो देख रहे गांव अलुपुर के रिटायर्ड मास्टर मंगत राम, सरपंच सतबीर उर्फ सत्ता ,दलबीर, बलबीर ,कुलदीप आदि ने बताया गांव के लोग 9 बजे का इंतजार कर रहे थे जैसे हो शो शुरू हुआ गांव के लोग टीवी के साथ चिपक गए। अपने गांव के बच्चे भाविक की 25 लाख की जीत से सारे गांव में खुशियां मनाई गई।
अकसर ऐसा होता है कि दवाइयों का स्वाद अच्छा ना होने केव कारण हम उसका…
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड…
जहाँ एक तरफ कांग्रेस हमेशा बीजेपी पर हमलावर रहती है वहीँ कांग्रेस की खुद की…
हरियाणा में कुछ वाहन चालकों के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही…