इंडिया न्यूज, भीलवाड़ा।
मंगलवार देर रात को एक युवक की हत्या के बाद यहां हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं। फिलहाल स्थिति को देखते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि कल यानि गुरुवार 12 मई सुबह 6 बजे तक यहां इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जिसके बाद यहां हालात काफी बिगड़ गए। रोषस्वरूप देर रात अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बता दें कि भोपालपुरा रोड निवासी ओमप्रकाश तापड़िया के बेटे आदर्श तापड़िया (20) को कुछ युवकों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड में उक स्वीट्स की दुकान के बाहर बुलाया, जब आदर्श वहां पहुंचा तो मौजूद लोगों ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए। खून से लथपथ युवक सड़क पर ही पड़ा रहा। कुछ राहगीर जब युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज इतने केस