होम / Haryana Election 2024: चुनाव के बीच UP के इस बड़े नेता को आखिर किस से है खतरा, देनी पड़ गई Y+ सिक्योरिटी

Haryana Election 2024: चुनाव के बीच UP के इस बड़े नेता को आखिर किस से है खतरा, देनी पड़ गई Y+ सिक्योरिटी

• LAST UPDATED : September 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: चंद्रशेखर आजाद जो की उत्तर प्रदेश के नामी ग्रामी नेता हैं। हाल ही में चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ हरियाणा चुनाव के दौरान गठबंधन किया है। आपको बता दें इन दोनों ही बड़े नेताओं की पार्टी दलित और जाट वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिशों में लगी हुई है । हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान इस गठबंधन का असल मकसद हरियाणा में एक नई शुरुआत कर दलित वर्ग और जाटों के वोटों को समेटना है ।

  • केंद्र मंत्रालय ने बढ़ाई भीम आर्मी चीफ की सुरक्षा
  • JJP और SP में हुआ गठबंधन

Haryana Road Accident: हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर

केंद्र मंत्रालय ने बढ़ाई भीम आर्मी चीफ की सुरक्षा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भीम आर्मी चीफ और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल उनकी यह सुरक्षा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों को नजर में रखते हुए बढ़ाई गई है। आपको बता दें कि बिजनौर सांसद चंद्रशेखर आजाद को अभी तक सिर्फ यूपी में ही ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब उनको ये सुरक्षा उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी दी गई ।

Atlas Cycles Former Chairman ने खुद को मारी गोली, मौके से मिला सुसाइड नोट

JJP और SP में हुआ गठबंधन

जिस तरह से जेजेपी नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं इस बात से दुष्यंत चौटाला को बड़ा झटका लगा है । जइसेदेखते हुए अब चौटाला भी एक्शन मोड में आ गए हैं । दरअसल, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली एसपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी क्रमश: दलित और जाट वोटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिशों में है । वहीं बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का विस्तार कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर दोनों राज्यों में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब देखना यह है कि क्या इनका गठबंधन किसी काम आ सकेगा या नहीं?

Haryana Election 2024: राहुल गांधी के ऑफर पर संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया, हरियाणा में साथ चुनाव लड़ सकते हैं Congress – AAP !

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT