होम / Bhiwani Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

Bhiwani Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

• LAST UPDATED : September 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Bhiwani Accident : भिवानी में आज एक हादसे में बुजुर्ग को अपनी जान गवानी पड़ी। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगाें की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Bhiwani Accident : गांव कालुवास रेलवे ओवरब्रिज के निकट हुआ हादसा

बता दें कि उक्त हादसा भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर कालुवास गांव के रेलवे ओवरब्रिज के निकट हुआ। रोहतक पीजीआई में औद्योगिक थाना पुलिस की टीम ने पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं घायल बाइक चालक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पीजीआई में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पुलिस को दी शिकायत में समर गोपालपुर निवासी कुलदीप ने कहा कि वह अपने ताऊ सुरत सिंह के साथ गांव दिनोद आए थे और यहां से बाइक पर सवार होकर अपने गांव समर गोपालपुर जा रहे थे कि भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर कालुवास रेलवे ओवरब्रिज के पास एक तेज कार ने उनकी बाइक को सीधे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जहां उसे चोटें लगी वहीं ताऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन ताऊ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा मामला दर्ज कर लिया है।

Haryana Big Scam: हो जाएं सावधान, देखते ही देखते बैंक खाते से छू-मंतर हुए 25 लाख, नारनौल में हुआ बड़ा स्कैम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT