होम / Bhiwani Accident : हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, कई यात्री जख्मी, जानें ये रहा हादसे का कारण

Bhiwani Accident : हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, कई यात्री जख्मी, जानें ये रहा हादसे का कारण

• LAST UPDATED : December 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Accident : भिवानी से हिसार जा रही हरियाणा रोडवेज की ब्लू लाइन बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यह दुर्घटना बवानी खेड़ा के पास सुंदर ब्रांच नहर के पास हुई, जहां बस का आगे का टायर फट गया। इस दुर्घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की मेंटेनेंस पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

Bhiwani Accident : बवानी खेड़ा, सुंदर ब्रांच नहर के पास हुआ हादसा

जी हां, घटनास्थल बवानी खेड़ा, सुंदर ब्रांच नहर के निकट रहा। जैसे ही बस का टायर फटा तो एकदम से बस पलट गई और बड़ा हादसा घटित हो गया। मालूम हुआ है कि दुर्घटना में 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से आधा दर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर घायलों को एंबुलेंस के जरिए भिवानी भेजा गया।

Haryana Weather News: हरियाणा में कोल्ड वेव का दौर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कब तक रहेगा मौसम ठंडा

Haryana Goverment: हरियाणा वालों को मिलेंगे नए 4 जिले, सामने आया बड़ा अपडेट, कमेटी ने उठाया बड़ा कदम

अधिकारियों की प्रतिक्रिया: 112 के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही सहायता के लिए मौके पर पहुंचाया गया। चिकित्सक साहिल ने जानकारी दी कि बवानी खेड़ा अस्पताल से एक दर्जन से अधिक घायलों को रेफर किया गया और कई को सीधे भिवानी ले जाया गया। सभी का इलाज जारी है।

Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT