Biwani Big News: कृषि मंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद, फसलों के लिए चिंता न करें किसान- जेपी दलाल

भिवानी/

कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी स्थित अपने आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने लोगोंं की शिकायतें सुनीं साथ ही मीडिया से बातचीत कर कई अहम और बड़े बयान भी दिए,   जेपी दलाल ने कहा है कि राजनीतिक सोच रखने वाले किसान नेता बीजेपी को नहीं हरा सकते,  साथ ही उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री और नेताओं को राष्ट्रीय ध्वज ना फहराने देने की चेतावनी को छोटी सोच बताया, और बारिश से बरबाद फसलों को लेकर किसानों से परेशान ना होने की बात कही।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं,  इस दौरान उन्होंने ज्यादातर लोगों की समस्या का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारों को फ़ोन कर कराया,  समस्याएं सुनने के बाद कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत की। कृषि मंत्री ने बारिश के समय उफान पर चल रही नहर टूटने से बरबाद फ़सलों को लेकर कहा कि,  किसानों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, उन्होंने कहा कि संबंधित जिला के डीसी को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये हैं,  उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बीमा कराया है, उन्हें कंपनी से और जिन्होंने नहीं कराया उनके नुकसान की भरपाई हरियाणा सरकार करेगी।

वहीं किसान नेताओं को मिशन यूपी पर जेपी दलाल ने कहा कि, राजनितीक मंशा रखने वाले किसान नेता बीजेपी को नहीं हरा सकते,  पीर्टी को जनता का आशीर्वाद मिला है और जब तक रहेगा तब तक सेवा करेंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट की जमानत जब्त और पीटे हुये नेताओं को जनता स्वीकार नहीं करेगी,  वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और नेत्री सोनाली फौगाट की किसानों को लेकर गलत बयानबाजी के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि,  लोकतंत्र में जनता मालिक और नेता और अधिकारी सेवक होते हैं।

वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र  और जींद में किसान नेताओं  ने स्वतंत्रता दिवस पर सरकार के किसी भी मंत्री या नेता को राष्ट्रीय ध्वज ना फहराने देने की चेतावनी पर कहा कि,  बहुत लंबे संघर्ष और बड़े बलिदानों के बाद देश को आजादी मिली थी,  ऐसे पर्व पर ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं और छोटी सोच को दर्शाते हैं, कृषि मंत्री ने बारिश और नहरें टूटने से बरबाद किसानों को लिए तो राहत भरी बात कही है, लेकिन आठ माहीने से जारी किसान आंदोलन और सरकार से जारी टकराव पर सामाधान का कोई ज़रिया उनके पास दिखाई नहीं दिया।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

CM Nayab Saini: हर बात का विरोध करना कांग्रेस के DNA में…, CM सैनी ने विपक्ष को दिखाया आईना

जब से हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तब…

33 mins ago

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

11 hours ago