होम / Bhiwani CIA Police ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस तार जोड़ने में लगी, आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

Bhiwani CIA Police ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस तार जोड़ने में लगी, आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024

संबंधित खबरें

  • लगभग 10 लाख रुपए की कीमत का 52 किलो के लगभग गांजा हुआ बरामद
  • राजस्थान से 70 किलो गांजे की खेप पहुंची थी कुलदीप के घर, पुलिस तार जोड़ने में लगी
  • राजस्थान के गांजा सप्लायर विक्रम की गिरफ्तारी के लिए टीमें की गठित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani CIA Police : नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने जिले के गांव खरक कलां से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 52 किलो के लगभग गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर माल सहित कुलदीप को गिरफ्तार किया है।

Bhiwani CIA Police : आरोपी कुलदीप से अभी इस मामले की पूछताछ की जा रही

भिवानी के पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी कि भिवानी सीआईए प्रथम टीम ने एएसआई प्रदीप की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा गांजे की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कुलदीप के घर गांजे की बड़ी खेप रखे होने की सूचना थी।  जिस पर सीआईए-प्रथम की टीम ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी कुलदीप से अभी इस मामले की पूछताछ की जा रही है।

गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप से 70 किलो गांजा राजस्थान के विक्रम ने सप्लाई किया था। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस गांजे की सप्लाई में संलिप्त कुलदीप पर मारपीट, स्नेचिंग, डकैती व हत्या के प्रयास सहित 10 मामले पहले से दर्ज है तथा यह इस क्षेत्र के कुख्यात विनोद मिताथल का साथी भी रह चुका है। उन्होंने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गांजे की सप्लाई में शामिल अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

Loharu Dalit Girl Suicide Case में मंत्री बेदी का बयान- दोषियों को बचाने के बजाय दोषियों पर कार्रवाई की बात करें शैलजा, रणदीप

CM Saini Paid Tribute To OP Chautala : ‘चौटाला का जीवन संघर्ष का प्रतीक रहा’ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT