India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani CIA Police : नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने जिले के गांव खरक कलां से लगभग 10 लाख रुपए कीमत की 52 किलो के लगभग गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव खरक कलां निवासी कुलदीप उर्फ सोमी के घर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर माल सहित कुलदीप को गिरफ्तार किया है।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी कि भिवानी सीआईए प्रथम टीम ने एएसआई प्रदीप की अगुवाई में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है तथा गांजे की यह बड़ी खेप बरामद की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को कुलदीप के घर गांजे की बड़ी खेप रखे होने की सूचना थी। जिस पर सीआईए-प्रथम की टीम ने छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी कुलदीप से अभी इस मामले की पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप से 70 किलो गांजा राजस्थान के विक्रम ने सप्लाई किया था। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इस गांजे की सप्लाई में संलिप्त कुलदीप पर मारपीट, स्नेचिंग, डकैती व हत्या के प्रयास सहित 10 मामले पहले से दर्ज है तथा यह इस क्षेत्र के कुख्यात विनोद मिताथल का साथी भी रह चुका है। उन्होंने बताया कि तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गांजे की सप्लाई में शामिल अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
युवा शक्ति इतिहास को बदलने व भविष्य को रचने का रखती है सामर्थ्य : राज्यमंत्री…
सुसाइड से पहले युवक ने थी हेड कॉन्स्टेबल को कॉल, युवक बोला- फोन बेचकर रिश्वत…
बीसवांमील में एटीएम की उखाड़ी छत, लूटने का प्रयास विफल- गैस कटर से काटा गया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bajrang Dass Garg : कुरुक्षेत्र में अखिल भारतीय व्यापार मंडल…
अवैध हथियारों में 3 अवैध पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद कोर्ट में पेश कर रिमांड…
झूठी घोषणाएं करने और कागजों का पेट भरने से हरियाणा को नहीं मिलेगी नशा से…