होम / मेडिकल कॉलेज के नाम पर सियासत, ‘सम्मान’ पर अड़ी बात !

मेडिकल कॉलेज के नाम पर सियासत, ‘सम्मान’ पर अड़ी बात !

• LAST UPDATED : March 15, 2021

चंडीगढ़/विपिन परमार

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान सीएम ने बजट भाषण में संशोधन को लेकर जानकारी दी. सीएम ने कहा कि भिवानी जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिसका नाम  पंडित नेकी राम पर होगा. सीएम ने कहा कि बजट में डॉक्टर मंगलसेन का नाम गलती से लिखा गया था.

 

जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने मेडिकल कॉलेज का स्वागत किया… उन्होंने कहा कि लोग परेशान थे मैंने सीएम से मांग की थी. उन्होंने कहा कि पंडित नेकी राम के नाम पर बहस नहीं होनी चहिए, वो  चौधरी बंसीलाल के भी गुरु थे.

 

नाम बदलने को लेकर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि आप पूरा नाम लीजिये कि यह अस्पताल चौधरी बंसी लाल के नाम पर था. इस मेडिकल कॉलेज को श्रुति चौधरी केंद्र से बंसीलाल के नाम पर लेकर आई थी. किरण चौधरी के समर्थन में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी आ गए. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मंगलसेन बहुत अच्छे लेजिस्लेचर थे. उनका कोई मुकाबला नही था. हुड्डा ने कहा कि आपत्ति नाम बदलने पर नहीं है. नाम को बदलकर पंडित नेकी राम कर दीजिए, लेकिन जिनके नाम पर अस्पताल चल रहा है उनका नाम का भी सम्मान के साथ लीजिए
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox