India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी के गांव कितलाना में एक दर्दनाक घटना में एक युवती (21) की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मृतका जरीना घर पर कपड़े धो रही थी कि इसी दौरान जब उसने पानी की मोटर चलाने की कोशिश की तो अचानक उसे तेज करंट लग गया। करंट के झटके से जरीना सीधे पानी के टैंक में जा गिरी, जहां डूबने के कारण उसकी जान चली गई।
परिजनों ने तुरंत उसे पानी के टैंक से निकालकर भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने युवती के पिता संजय के बयान पर कार्रवाई करते हुए इसे एक इतफाकिया मौत का मामला दर्ज किया।
वहीं पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है। जरीना के परिवार पर यह दुखद घटना पहाड़ बनकर टूटी है। हादसे के कारण परिवार में मातम छा गया।