भिवानी जिले के गांव कुंगड़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी वन महोत्सव का आगाज किया गया। इस मौके पर भिवानी के पुलिस कप्तान अजीत सिंह शेखावत में त्रिवेणी लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। ग्रामीण अंचल के स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंचकर पुलिस कप्तान को स्कूली दिनों की याद ताजा हो गई और अपने अनुभव सांझे किए। उन्होंने अध्यापकों व छात्राओं का आह्वान किया कि वे पौधारोपण अभियान को गति दें। साथ ही अध्यापकों का विशेष तौर पर आह्वान किया कि वे करियर काउंसलिंग पर जोर दें ।
पुलिस कप्तान ने स्कूल में पहुंचकर त्रिवेणी लगाई उसके अलावा फूल व फलदार पौधे भी लगाए। उन्होंने कहा कि स्कूल समय में ही विद्यार्थी जीवन की दिशा और दशा तय करते हैं। अध्यापकों को करियर काउंसलिंग पर जोर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे खुद ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालय में पढे हैं तथा सरकारी विद्यालय किसी भी तरह से कमतर नहीं है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत के बूते आगे बढें।इस मौके पर स्कूल प्राचार्य कृष्ण कुमार यादव व सरपंच सत्येंद्र ने एसपी का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में गांव कुंगड़ में आज आयोजित कार्यक्रम में वे पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ना केवल स्कूलों में बल्कि प्रत्येक पुलिस थाने व चौकी में भी पौधे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण अंचल के स्कूल में पहुंचे एसपी अजीत सिंह शेखावत ने अपने बचपन के अनुभव सांझे किए।