होम / तेज रफ्तार वाहन बना ‘काल का गाल’,एक व्यक्ति की मौत

तेज रफ्तार वाहन बना ‘काल का गाल’,एक व्यक्ति की मौत

• LAST UPDATED : March 16, 2021

संबंधित खबरें

भिवानी/रवि जांगड़ा

जिले में सड़क हादसों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, बता दें एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,टक्कर इतनी तेज हुयी कि उसे को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

भिवानी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,यह हादसा  कुसुंबी मोड़ के नजदीक हुआ, जिसमें कुड़िया राम गांव कुसुंबी निवासी की मौत हो गई,हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि कुड़िया राम आदर्श आईटीआई में चौकीदार थे,जो अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,  जांच अधिकारी राज्यपाल ने बताया कि आगामी कार्यवाही के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT