होम / Bhiwani: होटल में मिला युवक का शव

Bhiwani: होटल में मिला युवक का शव

• LAST UPDATED : July 30, 2021

भिवानी/रवि जांगरा

भिवानी के बस स्टैंड के पास जिंदल होटल में 19 वर्षिय युवक ने कमरा किराये पर लेकर फाँसी लगा कर जीवनलीला समापत कर ली। फ़िलहाल युवक की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है और ना ही परिजन कुछ बोलने को तैयार हैं।

बवानीखेड़ा क्षेत्र के दुरजनपुर गाँव निवासी 19 वर्षिय युवक सोमेश ने बीती रात बस स्टैंड के पास जिंदल होटल में कमरा किराये पर लिया। होटल मालिक बजरंग ने बताया कि इस होटल में चैकआउट का समय सुबह 10 बजे है। जब सोमेश में चैकआउट नहीं किया तो होटल कर्मियों ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है और आवाज़ देने व खटखटाने पर दरवाजा नहीं खोला गया तो खिड़की से देखने पर सोमेश का पंखे से लगे फंदे पर शव दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

होटल मालिक की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और वहाँ रखे बैग में काग़ज़ात के आधार पर मृतक युवक की पहचान कर परिजनों को बुलाया गया। परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जाँच अधिकारी एएसआई सतपाल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बीते कुछ दिनों में शहर के होटलों में मिला ये चौथा शव है। कारणों का खुलासा होने पर हर मामला कहीं ना कहीं प्रेम प्रशंग से ही जुड़ा मिलता है। इस प्रकार अंधा प्यार अनगिनत लोगों की जान ले रहा है और होटलों को आत्महत्या के अड्डे बना रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT