India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhojpuri Actor And MP Ravi Kishan : भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के साथ- साथ विरासत का संवर्धन करती है। राम मंदिर का निर्माण, महाकाल कॉरिडोर, केदारनाथ धाम तथा काशी धाम का पुनरुद्धार ये भारतीय संस्कृति तथा विरासत का संवर्धन है। ये शब्द सांसद तथा ख्याति प्राप्त भोजपुरी गायक रवि किशन ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के समर्थन में सेक्टर 29 में पूर्वांचल समाज की एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल देश को लूटा है और मै अपने भाइयों से अपील करता हूं कि इस लुटेरी कांग्रेस को इस चुनाव में धूल चटा दो। उन्होंने कहा कि हम शांति का संदेश देते हैं, कांग्रेस की तरह दंगे नही करवाते।
रवि किशन ने कहा कि महिपाल ढांडा पूर्वांचल समाज के सभी जायज काम करवाने को कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है उसे अवश्य पूरा करती है। पूर्वांचल समाज के हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित हैं इसलिए पानीपत में रहने वाले सभी पूर्वांचली अपने आपको रवि किशन समझ कर घर घर जाकर महिपाल ढांडा के लिए वोट मांगे और महीपाल ढांडा को भारी बहुमत से जीत दिलाने का काम करे।
भारी संख्या में पहुंचे पूर्वांचल समाज के लोगों को देख महिपाल ढांडा तथा रवि किशन खुश नजर आए। अभिनेता रवि किशन ने गीत गाकर पूर्वांचलियों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। महिपाल ढांडा ने कहां कि पूर्वांचल समाज मेरा अपना समाज है ,मैं 24 घंटे पूर्वांचल समाज की सेवा में रहूंगा।
महिपाल ने कहा कि मैने अवैध कॉलोनियों को वैध करवाया। इसका सबसे बड़ा लाभ पूर्वांचल समाज को हुआ क्योंकि बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग इन्हीं कालोनियों में रहते है। महिपाल ने लाडो योजना का जिक्र किया की तीसरी बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 2100 मिलेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता,सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री भगवान अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा,हरपाल ढांडा, ललित गोयल, विभु पालीवाल, नरेश चोपड़ा, अतुल मित्तल, रमन छाबड़ा, अनिल बंसल, सुरेश काबरा, नरेश चोपड़ा, नितेश मित्तल, धनराज बंसल,रामप्रताप गुप्ता, चंदन मिश्रा, प्रियव्रत सिंह, डॉ गौरव श्रीवास्तव, सुशील ठाकुर, मधु शुक्ला, नीलांबर, चन्दन सिंह, रामबाबू झा, ईश कुमार राणा, डा. राजबीर आर्य, कृष्ण आर्य आदि उपस्थित रहे।