इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा पूरी तरह गरीब और मध्यम वर्ग विरोधी पार्टी है। इसका एक नमूना तब भी देखने को मिला था, जब बीजेपी ने हुडा के प्लॉट का आवंटन नीलामी के आधार पर करने का फैसला लिया था। इसके चलते सेक्टर के प्लॉट्स के रेट भी रातों-रात बढ़ गए थे और गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए थे। प्रदेशभर से कई प्रतिनिधिमंडलों ने इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने बात रखी। सभी ने कहा कि सरकार का यह फैसला जनता पर भारी बोझ साबित होगा।
कई जगह तो कलेक्टरेट में 20 से 25% तक बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि आम तौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी, लेकिन इस बार तो सरकार ने हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर डाली। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से कोई भी खुश नहीं है और इसका चौतरफा विरोध हो रहा है, इसलिए इस बेतहाशा बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेते हुए इसे 5-10 प्रतिशत तक सीमित करना चाहिए।
Good News: नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिसकर्मी को…, CM सैनी ने प्रशासन को दे दी बड़ी खुशखबरी