India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurnam Singh Chadhuni : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस हारी है और उसका कारण है भूपेंद्र सिंह हुड्डा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजा की तरह कई कांग्रेसी नेताओं को दरकिनार किया और हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना था, क्योंकि कहीं भी आंदोलन होता है तो वह सरकार के खिलाफ जाता है और विपक्ष के लिए फायदेमंद होता है।
वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह ने यह भी कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने किसी भी किसान नेता को टिकट नहीं दिया और उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया। गुरनाम सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान भाजपा हम पर आरोप लगाती थी कि इन्हें कांग्रेस फंडिंग कर रही है और चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी हमारे ऊपर आरोप लगा रही थी कि इन्हें भाजपा फंडिंग कर रही है। सिंह ने बताया कि मैंने 25 एकड़ अपनी जमीन बेच दी, लेकिन आरोप लगाने वाले कुछ भी बोल सकते हैं उनकी जुबान कैसे पकड़े।
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक सीट पर समर्थन मांगा और हमने समर्थन दिया। वहीं कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट पर हमारा समर्थन मांगा हमने समर्थन दिया और पूरे हरियाणा में किसी ने भी हमसे समर्थन नहीं मांगा। गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि कांग्रेस के लोग भी मानते हैं कि हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा की वजह से कांग्रेस पार्टी हारी है, मैं सरेआम बोल रहा हूं और कांग्रेस पार्टी के नेता सरेआम नहीं बोल पा रहे।
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…