India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: इस समय हरियाणा में घमासान मचा हुआ है। चुनाव के चलते लगातार नेता एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं । अब ऐसे में बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी ने कांग्रेस की सारी पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें हाल ही में किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है। और खास बात ये है कि किरण के बीजेपी में शामिल होते ही बीजेपी ने उन्हें कालका से उम्मीदवार भी बना दिया है। अब ऐसे में किरण चौधरी का दावा है कि बीजेपी जाने और कांग्रेस आने को लेकर भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा ने हौव्वा बनाया है। असल में वो भी अंदरखाते सेटिंग करके चल रहे हैं ताकि जेल न जाना पड़े। उन्होंने यह तक कहा कि कांग्रेस में तो CM बनने को लेकर बाप-बेटे ही आपस में लड़ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार एक चैनल से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों की किताब खोल कर रख दी। दरअसल, उनका कहना है कि जीवित रहते चौधरी बंसीलाल के खिलाफ खड़े होने वाले अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम में उनकी बेटी श्रुति चौधरी के मुकाबले कोई फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंसीलाल की विरासत हमारी है। इतना ही नहीं किरण ने कुमारी शैलजा को लेकर आगे कहा कि कुमारी सैलजा के कांग्रेस में अपमान से उन्हें दुख होता है। जिसने सैलजा के खिलाफ अपशब्द कहे, उसे कुछ कहा तक नहीं।
किरण चौधरी से जब सवाल किया गया कि तोशाम सीट से आपकी बेटी चुनाव लड़ रही हैं, प्रचार कैसा चल रहा है, आपकी क्या उम्मीदें हैं? किरण ने इस पर जवाब दिया कि श्रुति तोशाम की बेटी और बहन है। सब इस बात को जानते हैं। श्रुति छोटी-सी थी, जब चौधरी बंसीलाल इसको उंगली पकड़कर सारे प्रोग्राम में लाते थे। उसके बाद पिता चौधरी सुरेंद्र सिंह के साथ पूरे चुनाव प्रचार में आती थी। 20 साल से मेरा तो किया ही है, इसके अलावा खुद भी वो सांसद रही हैं। सांसद होने के नाते उसने इलाके के लिए बहुत काम किया है।