KIRAN CHAUDHARY
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: इस समय हरियाणा में घमासान मचा हुआ है। चुनाव के चलते लगातार नेता एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं । अब ऐसे में बीजेपी में शामिल हुई किरण चौधरी ने कांग्रेस की सारी पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दें हाल ही में किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया है। और खास बात ये है कि किरण के बीजेपी में शामिल होते ही बीजेपी ने उन्हें कालका से उम्मीदवार भी बना दिया है। अब ऐसे में किरण चौधरी का दावा है कि बीजेपी जाने और कांग्रेस आने को लेकर भूपेंद्र हुड्डा-दीपेंद्र हुड्डा ने हौव्वा बनाया है। असल में वो भी अंदरखाते सेटिंग करके चल रहे हैं ताकि जेल न जाना पड़े। उन्होंने यह तक कहा कि कांग्रेस में तो CM बनने को लेकर बाप-बेटे ही आपस में लड़ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार एक चैनल से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों की किताब खोल कर रख दी। दरअसल, उनका कहना है कि जीवित रहते चौधरी बंसीलाल के खिलाफ खड़े होने वाले अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम में उनकी बेटी श्रुति चौधरी के मुकाबले कोई फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंसीलाल की विरासत हमारी है। इतना ही नहीं किरण ने कुमारी शैलजा को लेकर आगे कहा कि कुमारी सैलजा के कांग्रेस में अपमान से उन्हें दुख होता है। जिसने सैलजा के खिलाफ अपशब्द कहे, उसे कुछ कहा तक नहीं।
किरण चौधरी से जब सवाल किया गया कि तोशाम सीट से आपकी बेटी चुनाव लड़ रही हैं, प्रचार कैसा चल रहा है, आपकी क्या उम्मीदें हैं? किरण ने इस पर जवाब दिया कि श्रुति तोशाम की बेटी और बहन है। सब इस बात को जानते हैं। श्रुति छोटी-सी थी, जब चौधरी बंसीलाल इसको उंगली पकड़कर सारे प्रोग्राम में लाते थे। उसके बाद पिता चौधरी सुरेंद्र सिंह के साथ पूरे चुनाव प्रचार में आती थी। 20 साल से मेरा तो किया ही है, इसके अलावा खुद भी वो सांसद रही हैं। सांसद होने के नाते उसने इलाके के लिए बहुत काम किया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…
बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब पीएम मोदी का स्वच्छ भारत का…
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…