India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा से लेकर दिल्ली तक किसानों का जमावड़ा लगा हुआ है। लगातार किसान अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं। साथ ही आपको बता दें आज किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं लेकिन केंद्रीय सरकार उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं किसानों को लेकर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान सामने आ गया है। हुड्डा ने किसानों के आंदोलन को लेकर गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि सभी को प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का पूरा हक है। इसके अलावा भी उन्होंने कई बातें कहीं तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस समय किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं लेकिन ऐसे में विपक्ष का वार करना भी लाजमी है। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगा कि अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहना चाहता है, तो किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी को अपनी बात कहने का पूरा हक है।
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, सरकार से पूछे कई तीखे सवाल
इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने ये भी कहा कि, “सरकार को चाहिए कि वो इस मामले में किसानों के साथ संवाद कर समाधान का रास्ता तैयार करे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि काफी समय पहले जब MSP को लेकर बात हुई थी, तो इसे लेकर कमेटी बनाई गई थी और किसानों को यह विश्वास दिलाया गया था कि हम इस दिशा में जल्द ही कदम उठाएंगे। लेकिन, अब तक सरकार ने कुछ नहीं किया।