चंडीगढ़/विपिन परमार
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर तंजात्मक हमला बोला. हुड्डा ने कहा कि सरकार जाने वाली है ऐसे में अपने झूठे वादों को भी साथ में ले जाए, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इन झूठे वादों की अगले चुनाव में फिर से जरूरत पड़ेगी.
हुड्डा ने सरकार के काम पर हमलावर होते हुए कहा कि पानीपत की चपरासी की भर्ती में 13 पदों के लिए 14 हजार आवेदन आए. ग्रुप डी की 18 हजार पोस्ट निकाली लेकिन इसके लिए 25 लाख आवेदन आए. सरकार का ध्यान बेरोजगारी पर नहीं है. 2015 में एंटरप्राइजेज पॉलिसी में जो वादा किया था लेकिन 24 हजार करोड़ इन्वेस्टमेंट आई है और रोजगार 32 हजार को मिला है. सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी रोजगार एक्ट पास करने का जोर शोर से दावा किया, लेकिन जेजेपी के घोषणा पत्र में “प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देंगे” कहीं नहीं लिखा है
नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में जेजेपी का घोषणा पत्र पढ़ते हुए कहा कि, इन लोगों ने अपने मेनिफेस्टो में ‘प्राइवेट नौकरी’ नहीं कहा था… हुड्डा ने मेनिफेस्टो का हवाला देते हुए कहा कि इसमे सिर्फ ‘नौकरी’ कहा गया था. हालांकि हुड्डा ने साथ ही कहा कि मैं प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी रोजगार एक्ट का सैद्धांतिक तौर पर विरोध नहीं करता हूं. इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को टोकने की कोशिश की. लेकिन हुड्डा ने दुष्यंत की बात को काटते हुए पूछा कि ये मेनिफेस्टो आपका ही है ना ?
पूर्व सीएम हुड्डा ने डिप्टी सीएम को संबोधित करते हुए कहा कि आपने डोमिसाइल की कंडीशन 15 साल से 5 साल कर दी और आप कह रहे हैं ये SC-BC पर लागू नहीं होगा. डिप्टी सीएम को घेरते हुए हुए हुड्डा ने कहा कि मैं सैद्धांतिक तौर पर 75 फीसदी आरक्षण को गलत नहीं कहता हूं, लेकिन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इसे गलत कह रही हैं. हुड्डा ने अखबार की कटिंग का हवाला देते हुए कहा कि किसी भई राज्य में दो डोमिसाइल नहीं बनते हैं
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अपराध के आंकड़ों पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा में रोज रेप और मर्डर की खबरें सामने आती है. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान धड़ल्ले से शराब तस्करी हुई. हुड्डा ने अखबार की कटिंग के हवाले से कहा कि सरकार पर गिरदावरी घोटाला, सरस्वती स्कूल घोटाला, नकली कीटनाशक दवाई घोटाला, मीटर खरीद घोटाला, अवैध माइनिंग घोटाला, शराब घोटाला, धान घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, रोडवेज घोटाला किलोमीटर स्कीम चलाई थी जैसे घोटालों के आरोप लगे हैं
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सदन से अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कहता हूं, स्पीकर से निवेदन है आप गुप्त मतदान कराइए, पता चल जाएगा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…