प्रदेश की बड़ी खबरें

Maratha Virendra Verma : करनाल से खट्टर को जिताने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोहर लाल की हुई मिली भगत : मराठा वीरेंद्र वर्मा

  • हुड्डा ने ऐसा करके करनाल की जनता के साथ किया धोखा
India News (इंडिया न्यूज़),  Maratha Virendra Verma : भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनोहर लाल खट्टर की मिली भगत की अंदरुनी सांठ-गांठ है और इसी के चलते हुड्डा ने खट्टर को फायदा पहुंचाने के लिए करनाल लोक सभा क्षेत्र से डमी कैंडिडेट देकर जनता के साथ धोखा करने का काम किया गया है। उक्त आरोप इनेलो और एनसीपी के करनाल लोकसभा सीट से सांझे उम्मीदवार मराठा वीरेंद्र वर्मा ने लगाए हैं। इनेलो के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रणधीर सिंह जांगड़ा के कार्यालय में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि जब इंडी गठबंधन का करनाल लोकसभा से नाम गया तो मुझे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने बुलाया और कहा कि आप करना लोकसभा क्षेत्र से तैयारी करो।

Maratha Virendra Verma : हुड्डा-खट्टर की सांठ-गांठ

वीरेंद्र मराठा ने कहा कि इस दौरान हरियाणा से एक वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के के पास गए और उन्होंने कहा कि अगर वीरेंद्र मराठा को करनाल से इंडी गठबंधन का प्रत्याशी बनाया तो हम कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे और इस डर के कारण कांग्रेस पार्टी की लिस्ट से मेरा नाम काट दिया गया और भूपेंद्र हुड्डा के कहने के अनुसार करनाल से दिव्यांशु बुद्धिराजा को कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में इंडी गठबंधन नहीं है और हुड्डा की खट्टर के साथ-साथ की गई सांठ-गांठ को लेकर केवल करनाल लोकसभा की जनता ही नहीं प्रदेश की जनता नाराज हो गई है कि हुड्डा ने खट्टर को जीताने के लिए इसे उतारा है।

बुद्धिराजा और मनोहर लाल खट्टर ऐसे कैंडिडेट हैं, जिनमें कोई भी अते-पते नहीं

मराठा ने कहा कि करनाल से कांग्रेस का प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा और मनोहर लाल खट्टर ऐसे कैंडिडेट हैं, जिनमें कोई भी अते-पते नहीं है, यानी वह दोनों बाहरी प्रत्याशी हैं, लेकिन उपस्थित लोगों को यह भी कहा कि मैं तो करनाल लोकसभा क्षेत्र का लोकल भाई हूं मेरे को तो आप लोग किसी समय पकड़ सकते हो। उन्होंने कहा कि अब करनाल लोकसभा के हर गांव और गली में एक ही बात चलनी है की लोकल को जिताना है और दोनों बाहरी प्रत्याशियों को भगाना है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एक सैनिक के रूप में काम करेगा और निश्चित रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस और इनेलो गठबंधन का प्रत्याशी करनाल लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हासिल करेगा।

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Vinod Sharma On Parshuram Jayanti : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा -भगवान परशुराम ने जो शिक्षा दी, उसकी सभी को है आवश्यकता 

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma On Parshuram Jayanti : भगवान परशुराम जन्मोत्सव में बोले कार्तिकेय शर्मा, कहा, शस्त्र के साथ शास्त्र का ज्ञान जरूरी : सांसद कार्तिकेय शर्मा

यह भी पढ़ें : Manohar Lal On Parshuram Jayanti : आप सभी लोगों की अपेक्षाओं पर मैं हमेशा खरा उतरुंगा : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Lord Parshuram Birth Anniversary Program : सांसद कार्तिकेय शर्मा बोले, भगवान परशुराम किसी एक बिरादरी के नहीं बल्कि 36 बिरादरी के, देखें LIVE अपडेट्स

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस

मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…

57 mins ago