India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का लगातार प्रचार जारी है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए एड़ी से छोटी तक का दम लगा रही हैं। साथ ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा भी ठोक रही हैं। इस बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। साथ ही एक बार फिर से उन्होंने खुद के सीएम बनने का दावा ठोका है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में जीत हासिल करने का पूरा प्रयास कर रह है। अब इसी को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने मीडिया द्वारा लिए गई साक्षात्कार में कहा कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनानी है। वहीं जब हुड्डा से CM बनने को लेकर सवाल किया गया तो हुड्डा ने कहा कि ये पार्टी बाद में तय करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाना है।
वहीं, पूर्व सीएम हुड्डा से जब सवाल किया कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने कुछ इलाकों में मजबूती पकड़ी थी ये एक चुनौती है या नहीं? इस सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा ऐसा नहीं है, उस समय देश में हवा थी। जो एक आशा थी वो निराशा में बदल चुकी है और अब छत्तीस बिरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस को लाना है।
इतना ही नहीं अपने इस अब्ने इस बयान में हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा। दरअसल, उन्होंने बीजेपी के लगाए गए कांग्रेस में गुटबाजी के आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया। उनसे जब पूछा गया कि कुमारी सैलजा और आपके बीच किसी तरह के मतभेद हैं। इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में सभी एकजुट हैं और सभी नेता हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हलाकि हुड्डा ने मीडिया के इस सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन कहीं न कहीं कांग्रेस में अब भी अंदरूनी कलह चल रही है।
Panipat Crime : पत्नी पर तेल छिड़क आग लगाकर जान से मारने की कोशिश, आरोपी पति गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…
हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ashok Arora: अशोक अरोड़ा ने MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…