होम / Haryana Election 2024: कांग्रेस में CM पद को लेकर हुई चर्चा तेज, एग्जिट पोल के बाद भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली के लिए हुए रवाना

Haryana Election 2024: कांग्रेस में CM पद को लेकर हुई चर्चा तेज, एग्जिट पोल के बाद भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली के लिए हुए रवाना

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 7, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव अब अपने अंतिम चरण पर है दरअसल, 8 अक्टूबर यानी कल परिणाम भी सामने आ जाएंगे । अब मतगणना से पहले सभी नेता अपने अपने बयान दे रहे हैं और अन्य पार्टियों पर हमलावर हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां उनके पार्टी आलाकमान से मुलाकात हो सकती है। वैसे तो कांग्रेस में कई ऐसे नेता हैं जो CM के चेहरे के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे थे पर उनमे से एक हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रात में अपने दिल्ली स्थित आवास पर रुकेंगे। फिर वो सोमवार की दोपहर रोहतक स्थित अपने आवास पर लौटने से पहले पार्टी के आलाकमान नेताओं से से मुलाकात कर सकते हैं।

  • आलाकमान नेताओं के हाथ में है फैसला
  • मतदाताओं को जताया आभार

Haryana Election 2024: ‘बीजेपी ने सैनी को मरा हुआ सांप थमा दिया’, JJP के इस नेता ने अब हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

आलाकमान नेताओं के हाथ में है फैसला

अब पार्टी के आलाकमान नेताओं के हाथो में इन सिग्गजों की किस्मत। हरियाणा में अब CM के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल, हुड्डा के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि वो रविवार शाम को रोहतक स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो हुड्डा ने शनिवार को दोहराया कि पार्टी में एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसके हिसाब से “पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, जिसके बाद आलाकमान फैसला करेगा। जब मीडिया द्वारा उनसे सवाल किया गया कि कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं? तो इसके जवाब में हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी चीज है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया है।

Brahma Kumaris Meditation : रशिया से पहुंची राजयोगिनी बीके संतोष ने बताए मेडिटेशन के लाभ 

मतदाताओं को जताया आभार

इससे पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में अपने आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल तो अब आए हैं वो पहले से कह रहे है कि इस बार लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना लिया है। क्योंकि लोगों ने कांग्रेस सरकार की 2005 से 2014 तक उपलब्धियों को देखा और फिर 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सत्ता की विफलताओं का देखा। इसलिए उन्होंने कांग्रेस को जिताने का फैसला किया।

सावधान! ये चीज बन सकती है कैंसर का कारण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT