भूपिंद्र हुड्डा की कार से टकराई नील गाय, बाल-बाल बचे पूर्व सीएम

इंडिया न्यूज़, हिसार (Bhupinder Hooda Accident): हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की कार हादसे का शिकार हो गई है। उनकी कार के आगे अचानक से नील गाय आ गई जिस कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में पूर्व सीएम हुड्‌डा बाल बाल बच गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए।

जानकारी के मुताबिक वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का आज हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हिसार आ रहे थे। गांव मतलौड़ा के गांव के पास उनकी गाड़ी के आगे नील गाय आ गई। नील गाय के टकराने से गाड़ी के एयरबैग खुल गए। जिस कारण हुड्‌डा बाल बाल बच गए। इसके बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वीटी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 81 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। स्वीटी मैडल जीतने के बाद पहली बार हिसार आ रही है और उसके पैतृक गांव घिराय में ग्रामीण स्वागत करेंगे। इसके अलावा कई हरियाणवी सिंगर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। स्वीटी को हांसी फोरलेन से लेकर गांव घिराय तक स्वागत करते हुए लेकर आया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम में बूरा खाप व आसपास की पंचायत के साथ सरपंच व अन्य लोग पहुंचेंगे।

बॉक्सर स्वीटी बूरा भारतीय कबड्‌डी टीम के कैप्टन दीपक के साथ विवाहित है। दीपक मूल रूप से रोहतक के रहने वाले हैं। दोनों की शादी साल 2022 में हुई थी। शादी के बाद भी स्वीटी ने अपना खेल जारी रखा। स्वीटी का लक्ष्य ओलिंपिक जीतना है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

8 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

9 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

9 hours ago