प्रदेश की बड़ी खबरें

Bhupinder Hooda: बताएं कि राज्य की 70 प्रतिशत आबादी…, हरियाणा सरकार पर हुड्डा का तंज, बेरोजगारी को लेकर उठाया सवाल

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा में विधानसभा शीतकालीन सत्र का दौर जारी है। ऐसे में विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को निशाने पर ले रखा है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने बेरोजगारी को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर हमला करके अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद उसके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। इतना ही नहीं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार बीजेपी पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा भी हुड्डा ने कई ऐसी बातें कहीं हैं जो हैरान कर देने वाली हैं।

  • हुड्डा का बीजेपी पर हमला
  • हुड्डा ने BJP से किए कई सवाल

Mohan Lal Badoli : महिलाओं के खाते में आएंगे 2100-2100, योजना के शुभारंभ को लेकर पीएम से मांगा गया समय

हुड्डा का बीजेपी पर हमला

इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस की बढ़ाई करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार और कानून व्यवस्था में नंबर वन राज्य बनाया है। मीडिया से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास में नंबर वन बनाया था, जबकि बीजेपी ने इसे गरीबी में नंबर वन बना दिया है। इस दौरान हुड्डा ने राज्य सरकार से सवाल करते हुए कहा कि,भाजपा को बताना चाहिए कि उसके विकास के दावों और किसानों की आय दोगुनी करने के वादों का क्या हुआ। अगर भाजपा के कार्यकाल में विकास हुआ है तो इतनी बड़ी आबादी गरीब कैसे हो गई।

Haryana Assembly Land Issue : विधानसभा जमीन पर सियासी बवाल, छह दशक बाद भी प्रदेश अपने हकों से मरहूम

हुड्डा ने BJP से किए कई सवाल

इतना ही नहीं हुड्डा ने राजयपाल के अभिभाषण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। अपने विचार व्यक्त करते हुए हुड्डा ने कहा कि न तो किसी तरह का विजन है और न ही भविष्य के लिए कोई रोडमैप। इस दौरान उन्होंने कहा की, सरकार ने पुरानी शराब को नई बोतल में पेश किया है। अभिभाषण पर चर्चा में मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया जवाब भी जनता और विपक्ष के सवालों का संतोषजनक नहीं था। अगर ऐसा है तो लंबी कतारें क्यों हैं? किसानों को खाद के लिए इतना लंबा इंतजार क्यों करना पड़ रहा है।

सच तो यह है कि सरकार ने समय रहते खाद का स्टॉक नहीं किया। सरकार के पास एक लाख मीट्रिक टन का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन उसके पास सिर्फ 53,000 मीट्रिक टन ही है। यही कारण है कि भाजपा राज में थानों के अंदर खाद बांटी जा रही है।

Bahadurgarh: गुरु पर्व के दिन बहादुरगढ़ में भयंकर हादसा, पार्क में खेल रहा था मासूम, करंट लगने से गई जान

 

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Rail Roko Protests : किसानों के रेल रोको प्रदर्शन का असर शुरू, यात्री हुए परेशान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…

2 hours ago

Uric Acid: अगर आपका भी बढ़ने लगा है यूरिक एसिड, इन चीजों को करें अपनी डाइट में शामिल, जड़ से खत्म होगी ये समस्या

यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…

2 hours ago