India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda Government House Controversy : हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। अब उन्हें कोठी खाली करने का झटका मिला। जी हां, सरकार ने उन्हें चंडीगढ़ में कोठी नंबर 70 खाली करने को कहा है। इस पर हुड्डा ने 15 दिनों का समय मांगा है। मालूम हुआ है कि मंत्री विपुल गोयल ने कोठी पर दावा ठोकते हुए इसके लिए आवेदन कर दिया है।
मालूम रहे कि प्रदेश की कांग्रेस पार्टी में लगातार खींचतान सामने आई है जिसकी वजह से नेता विपक्ष का चुनाव नहीं हो पाया। वहीं अब कोठी को लेकर भी दावा कमजोर पड़ गया। अगर वह नेता विपक्ष होते तो कैबिनेट रैंक का दर्जा होने की वजह से उनको कोठी खाली न करनी पड़ती।
आपको यह भी बता दें कि सन 2019 में कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष का पद मिला था। इस पर उन्हें सेक्टर-7 स्थित कोठी नंबर 70 अलॉट की गई थी। वहीं इससे पूर्व 2014 से 2019 तक हुड्डा चंडीगढ़ के सेक्टर 3 स्थित MLA फ्लैट में रहते थे।
CM Flying Team ने गांव भूत माजरा व मुरादनगर में अवैध माइनिंग करने पर की छापेमारी
अब नए नेता प्रतिपक्ष को नया आवास दिया जाएगा। कैबिनेट रैंक के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर-16, सेक्टर-3, सेक्टर-7 और पंचकूला में सेक्टर-12A में मंत्रियों के लिए आवास बनाए गए हैं। इनमें से किसी भी सेक्टर में नए नेता प्रतिपक्ष को आवास मिल सकता है।
Farmers Protest: ‘हरियाणा नहीं बल्कि पंजाब में आंदोलन करें किसान’, ऐसा क्यों बोले मंत्री कृष्ण बेदी?