India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda X Handle Account Hack : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) का हैंडल हैक कर लिया गया है, जिससे हड़कंप मच गया है। बता दें कि हुड्डा के एक्स अकाउंट पर 4.25 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
हैकर्स ने न केवल हुड्डा के अकाउंट को नियंत्रण में लिया, बल्कि उनके प्रोफाइल से 28 दिसंबर के बाद की कई पोस्ट और तस्वीरों को भी हटा दिया है। इस घटना के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता सामने आई है।
वहींं हुड्डा के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच कराई जाएगी और संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने इस घटना को डिजिटल सुरक्षा में गंभीर चूक बताया।
हरियाणा पुलिस के साइबर क्राइम सेल को इस मामले की सूचना दे दी गई है। सूत्रों के अनुसार साइबर सेल ने हैकर्स का पता लगाने और अकाउंट को सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हुड्डा के समर्थकों ने इसे एक सुनियोजित साजिश करार दिया है। हालांकि, हैकिंग के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई।
CM Nayab Saini: ‘कांग्रेसी इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं’, सुसाइड केस पर खुलकर बोले CM सैनी