होम / Bhupinder Singh Hooda : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी नाजुक, भाजपा अपना अड़ियल रवैया छोड़े

Bhupinder Singh Hooda : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत काफी नाजुक, भाजपा अपना अड़ियल रवैया छोड़े

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025
  • कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी किसानों के हित में नहीं सोचती, वो सिर्फ किसानों के नाम पर कोरी सियासत करती हैं : भूपेंद्र हुड्डा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : हांसी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत नाजुक बताई जा रही है, इसलिए बीजेपी सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर तुरंत उनकी मांगों का समाधान करते हुए अनशन खत्म करवाना चाहिए। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है, क्योंकि वो निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि किसानों की उचित मांगों के लिए अनशन कर रहे हैं।

Bhupinder Singh Hooda : भाजपा ने हमेशा किसानों की अनदेखी की

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पेटवाड़ जाते समय बांडाहेडी पहुंचे तो उस दौरान कार्यकताओं से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की मांगें पूरी तरह जायज और कई साल पुरानी है। खुद बीजेपी ने एमएसपी का वादा करके किसान आंदोलन को खत्म करवाया था।

किसान सरकार को वही वादा याद दिला रहे हैं। कांग्रेस शुरू से ही किसानों को स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी देने की पक्षधर रही है। बीजेपी ने भी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों की आय डबल करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद वो अपने वादे को भूल गई और किसानों की आय डबल करने की बजाए उसकी लागत को कई गुना बढ़ा दिया।

Selja’s Statement On Increasing Crime : ‘हरियाणा की तस्वीर भयावह’..कहा – हरियाणा में पंजाब की तर्ज पर बढ़ रहा है गैंगस्टर कल्चर

कांग्रेस हमेशा किसानों की पक्षधर रही

वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी किसानों के हित में नहीं सोचती, वो सिर्फ किसानों के नाम पर कोरी सियासत करती है। आज केंद्रीय कृषि मंत्री आम आदमी पार्टी सरकार को पत्र लिख रहे हैं। लेकिन बीजेपी खुद राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में किसानों को वो लाभ नहीं देती, जो कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा के किसानों को मिला था।

Cold Mixed Effect on Agriculture : हरियाणा में पड़ रही ठंड का कृषि के लिए मिला-जुला असर, किसानों में कहीं-खुशी कहीं गम

कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के किसानों को देश में सबसे सस्ती यानी 10 पैसे प्रति यूनिट के रेट पर बिजली दी थी। लेकिन बीजेपी शासित किसी भी राज्य में ऐसी रियायती दरें लागू नहीं हैं। इस दौरान नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़, विधायक आदमपुर चंद्र प्रकाश जांगड़ा, उकलाना से विधायक नरेश सेलवाल, तेलु राम जांगडा, छत्तपाल सोनी व सौरभ शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Manohar Lal Karnal Visit : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान, “किसानों का मुद्दा पंजाब सरकार का, हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT