Big Accident In Madhya Pradesh
इंडिया न्यूज, जबलपुर।
Big Accident In Madhya Pradesh जबलपुर (Jabalpur) में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे हो गया जिसमें महाराष्ट्र नांदेड़ के संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की मौत हो गई। संत छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र लौट रहे थे। हादसा ओवरटेक करते समय हुआ। बता दें कि ट्राला और कार आपस में भिड़ी हैं। हादसे के समय ट्राले के ड्राइवर ने र्पाकिंग लाइट जलाई हुई नहीं थी वहीं काफी कोहरा भी छाया हुआ था, जिसकी वजह से कार चला रहे संत के ड्राइवर को ट्राला नजर नहीं आया। इस सड़क दुर्घटना में ड्राइवर के बगल की सीट पर बैठे संत त्यागी नंद महाराज और उनके पीछे बैठे शिष्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य शिष्य घायल है। ड्राइवर सहित चार लोगों को हादसे में खरोंच तक नहीं आई। (Jabalpur Accident)
सिहोरा पुलिस के मुताबिक पुनेगांव थाना नांदेड महाराष्ट्र निवासी दत्ताराम पुयड़ (27) ने बताया कि 7 फरवरी को साथी संभाजी बालाजी जाधव, बाबाजी त्यागी नंद महाराज (50), रामचंद्र पांचाल (32), बलीराम पुयड़ (38), माधव पांचाल (22) के साथ अड़गड़ा नंद महाराज के चुनर आश्रम (छत्तीसगढ़) गए थे। वहां से 10 फरवरी की रात में रतन कुमार को साथ लेकर पुनेगांव नांदेड़ लौट रहे थे कि उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटनास में बाबा त्यागी नंद महाराज (50) और शिष्य बलीराम पुयड़ (37) को सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रतन कुमार के चेहरे पर चोट आई है। अन्य लोग ठीक हैं।
Read Also: Hijab Controversy karnataka सुप्रीम कोर्ट ने कहा-इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं