India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Big Accident in Sirsa : सिरसा में एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। जी हां, यहां रानियां में बुधवार रात को तेज बारिश में चिकन काॅर्नर की छत गिर गई। इस कारण 2 लोग नीचे दब गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सिरसा के शवगृह में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार रानियां में रात 11 बजे तेज हवाओं के साथ बरसात हाेने के कारण हंसराज चिकन काॅर्नर में की छत धड़ाम से जा गिरी। जिस समय छत गिरी उस समय पांच लोग नीचे मौजूद थे। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोग जख्मी हो गए। जैसे ही हादसा हुआ तो एक पल तो कुछ समझ ही नहीं आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों व घायलों को नागरिक अस्पताल सिरसा पहुंचाया।
यह भी पढ़ें :Phogat Family : पूरा फोगाट परिवार ही पहलवानी में, विश्व में गाड़े सफलता के झंडे
यह भी पढ़ें :Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास