होम / सोनीपत सड़क हादसे ने 3 को लीला Big Accident In Sonipat, 3 died

सोनीपत सड़क हादसे ने 3 को लीला Big Accident In Sonipat, 3 died

• LAST UPDATED : April 16, 2022

Big Accident In Sonipat, 3 died

इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Big Accident In Sonipat, 3 died सोनीपत में गोहाना-जुलाना मार्ग पर एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। गांव खानपुर खुर्द के पास एक बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति और उनके परिवार की एक महिला की मौत हो गई। वहीं बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ तो बोलेरो रोड के किनारे पलट गई, जिससे चालक घायल हो गया। वहीं गोहाना-जींद रोड स्थित गांव बुटाना के निकट सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। एक अन्य हादसे में दो महिलाएं भी घायल हो गईं।

ये लोग हादसे में मारे गए

जानकारी के मुताबिक गांव खानपुर खुर्द निवासी जसमेर (40) अपनी पत्नी नीता (34) और उसके भाई अजमेर की पत्नी राखी (32) मजदूरी के साथ जब गांव के निकट रजवाहे के पास पहुंचे तो एक पिकअप गाड़ी ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिस कारण बोलेरों सवारों को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहां जसमेर, नीता और राखी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: जश हत्याकांड: अभी तक की जांच में यह स्टोरी आई सामने SP’s Press Conference in Jash Murder Case

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT