होम / Big Accident In Uttarakhand ऐसा क्या हुआ कि 14 बाराती बन गए अकाल मौत का ग्रास

Big Accident In Uttarakhand ऐसा क्या हुआ कि 14 बाराती बन गए अकाल मौत का ग्रास

• LAST UPDATED : February 22, 2022

Big Accident In Uttarakhand

इंडिया न्यूज, चंपावत।

Big Accident In Uttarakhand उत्तराखंड के चंपावत (Champawat) में एक बड़ी हादसा हो गया, जिसने हर किसी की रूह को हिलाकर रख दिया है। जी हां, जिला चंपावत के डांडा क्षेत्र में बरात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिस कारण इस हादसे में 14 बरातियों की मौत हो गई। मालूम हो कि हादसा चंपावत से करीब 65 किमी दूर हुआ। वहीं जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची तथा 14 शवों को खाई से बाहर निकाला। Champawat Accident News

वाहन में थे 16 लोग सवार

जानकारी के अनुसार ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे। वाहन में सवार सभी बाराती टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिस कारण एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया है कि टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार (Sukhidhang-Dandaminar) रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई।

पीएम ने ट्वीट जारी कर शोक जताया

Also Read: Z Plus Security आखिर डेरामुखी को क्यों मिली

Also Read: मगर गुमसुमPunjab Haryana High Court Statement पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती है तो पति तलाक का हकदार

Connect With Us: Twitter Facebook