होम / Big Accident In Yamunanagar परिवार के 4 सदस्य जिंदा जले

Big Accident In Yamunanagar परिवार के 4 सदस्य जिंदा जले

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 25, 2021

इंडिया न्यूज, यमुनानगर।
Big Accident In Yamunanagar हरियाणा के जिला यमुनानगर में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसा उस दौरान हुआ, जब सेंटर के पास कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई जिसमें एक पिता व तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि हादसे के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम ने गोदाम के साथ लगते घरों के ऊपर से गोदाम की दीवार तोड़कर सभी चार शवों और लेबर के बाकी अन्य 17 लोगों को निकाला।

परिवार के ये सदस्य आग की चपेट में आए (Big Accident In Yamunanagar)

जानकारी के अनुसार नवीन नाम के व्यक्ति का कबाड़ का गोदाम है और यहाँ 8 क्वाटर बने हुए है जिसमे लेबर के 22 लोग रहते है। उन्हीं में से एक 37 साल का न्यामुदीन भी था जो अपने परिवार के साथ यहां रहता था। इस हादसे में न्यामुदीन, उसकी बेटी पिजा (12), बेटा रेहान (3), बेटा चांद (8) साल का था। जिनकी आग में जलने से मौत हो गई। वही नयामु दीन की पत्नी नसीमा बुरी तरह झुलस गई जो अस्पताल में उपचाराधीन है।

आग कैसे लगी, फिलहाल खुलासा नहीं (Big Accident In Yamunanagar)

यहां लेबर के बने 8 क्वार्टर में 22 लोग रहते थे। कई घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया, वहीं 4 लोगों की मौत से इलाके में मातम पसर गया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही सही कारण सामने आ पाएंगे। हादसे के बाद फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया

Also Read : Corona Update Today केसों में उतार-चढ़ाव जारी

Connect With Us: Twitter Facebook