होम / Big Action Against Liquor Smugglers : अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 100 पेटी बरामद

Big Action Against Liquor Smugglers : अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 100 पेटी बरामद

• LAST UPDATED : November 21, 2024
  • अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Action Against Liquor Smugglers : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर अवैध शराब से भरा एक कैंटर पकड़ा। पुलिस टीम ने आरोपी कैंटर चालक को मौके से काबू किया। कैंटर से 100 पेट्टी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था।

Big Action Against Liquor Smugglers : सूचना मिली थी कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की संभावना

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने वीरवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम को देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि समालखा थाना क्षेत्र के अंर्तगत जीटी रोड पर गौतम होटल के पास एक पानीपत नंबर का केंटर खड़ा है। कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब होने की संभावना है।

आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सकें

पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर कैंटर में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सरवर पुत्र पिना निवासी तिसंग शामली यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने कैंटर पर लगे तिरपाल को हटाकर चेक किया तो प्लाई बोर्ड के नीचे अवैध शराब से भरी पेटियां मिली। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सकें। आरोपी ने कैंटर में नीचे अवैध शराब को रखकर ऊपर प्लाई के बोर्डो से ढका हुआ था। अवैध शराब को एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 100 पेटी ब्लू स्ट्रोक अंग्रेजी शराब की पाई गई।

 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया अवैध शराब से भरा उक्त कैंटर करनाल से सोनीपत छोड़ने की एवज में उसको 20 हजार रूपये मिले थे। अवैध शराब सोनीपत के बाद बिहार में तस्करी के लिए लेकर जानी थी। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में बीएनएस की विभिन्न धाराओ व एक्साईज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज शराब तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी  कैंटर चालक को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Pollution Control Certificate : हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर सरकार की सख्ती, पॉल्यूशन कंट्रोल प्रमाणपत्र के लिए आपको करना होगा ये काम  

‘Unique House’ Picture Viral : हरियाणा के इस जिले में बना ‘अनोखा मकान’, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT