होम / Faridabad Crime Branch Big Action : वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

Faridabad Crime Branch Big Action : वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

BY: • LAST UPDATED : February 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime Branch Big Action : 8 फरवरी को अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से  सूचना प्राप्त हुई कि डबुआ कालोनी इंडस्ट्रीज एरिया गाजीपुर नियर केला गोदाम फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में अवैध हथियार निर्माण किया जा रहा हैं। CIA सेक्टर 56 इंचार्ज नरेश ने अपनी टीम के साथ ने मौके पर रेड की। जहां पर वर्कशॉप के अन्दर दो व्यक्ति को अवैध हथियार के निर्माण करते हुए काबू किया।

Faridabad Crime Branch Big Action : संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

पूछताछ पर एक ने अपना नाम अनुज कुमार(24) वासी गांव इमादपुर केसर जिला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी फरीदाबाद व दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ (33) वासी गांव सुजावलपुर जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल संजय कालोनी  फरीदाबाद बतलाया, यह व्यक्ति उस समय हथियार बनाने का समान देने मे सहायता कर रहा था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि अपराध शाखा की टीम ने मौके से देसी पिस्तौल -4, देसी पिस्टल -3, पिस्टल स्लाईड तैयार -14, पिस्टल स्लाइड अधूरी  -13, स्लाईड पिस्टल मैटेरियल -12, ग्रिप पिस्टल मैटेरियल -11,तैयार सुधा ग्रिप पिस्टल—2, कटर ब्लेड -3,बैरल सैम्पल -1,बीट -20, ग्राइंडर मशीन -1, कटर मशीन -1, वेल्डिंग मशीन -1, लोहा रेती-3, लोहा चाबी -6, लोहा प्लास-1, खराद मशीन -2, ड्रिल मशीन -1 बरामद किए।

एक पीस बनाने के ₹2000 लेता था

आरोपी अनुज ने पूछताछ में बताया कि वह खराद की मशीन पर काम करता था, वर्कशॉप संचालक शशि वासी मुंगेर बिहार ने उसको इस वर्कशॉप पर काम करने के लिए कहा, वह पिछले 1 महीने से इस वर्कशॉप में काम कर रहा था, इस वर्कशॉप में अवैध हथियार बनाए जाते थे, वह एक पीस बनाने के ₹2000 लेता था।

आरोपी सौरभ ने बतलाया कि वह वर्कशॉप संचालक शशि को पिछले 10-12 साल से जानता है, पिछले एक माह से शशि की इस वर्कशॉप में काम कर रहा था तथा ₹2000 प्रत्येक पीस के लेता था। दोनों आरोपियों को मामले में अधिक जानकारी व वर्कशॉप संचालक की गिरफ्तारी के लिए 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Panipat News : छात्र ऋषभ की हत्या मामले में शामिल चौथा आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद 

Faridabad में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतिका के परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT