India News Haryana (इंडिया न्यूज), Action Of ACB : कैथल में हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश को 1.40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरेआम छापा पड़ने पर अधिकारी एकदम से भोचक्का रह गया।
शिकायतकर्ता ऋषिपाल के अनुसार ETO दिनेश ने 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें से वह 60 हजार रुपये पहले ही दे चुका था। इसके बावजूद भी आरोपी अधिकारी अतिरिक्त पैसे की मांग करने लगा और न देने पर संपत्ति अटैच करने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और ETO दिनेश को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल, आरोपी अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
इस घटना के बाद भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई को सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।