India News Haryana (इंडिया न्यूज), IAS Transfers : हरियाणा सरकार ने रविवार को : सूबे की अफसरशाही में बड़ा बदलाव करते हुए प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक झटके में 28 आईएएस अफसरों का फेरबदल और 9 जिलों के डीसी बदल डाले, जिनमें आईएएस रजनी कांथन, आईएएस यश गर्ग, आईएएस राजेश जोगपाल, आईएएस यश कुमार गर्ग, आईएएस धर्मेंद्र सिंह, आईएएस राम कुमार सिंह समेत 28 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। हरियाणा में भाजपा की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है।
इससे पहले हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला था. एक साथ 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। अब एक बार फिर से हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो गया है। इस बार सरकार ने 28 आईएएस अफसरों का फेरबदल किया है। साथ ही कई जिलों के डीसी भी बदले गए हैं। बता दें कि इस सूची में गुरुग्राम, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, कैथल, पंचकुला, हिसार, कुरुक्षेत्र के डीसी इधर से उधर हुए हैं।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से नई नियुक्ति और स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव के आदेशों के अनुसार सीजी रजनीकांथन अब वित्त विभाग के नए सचिव होंगे। आईएएस यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में डायरेक्टर, आयुक्त अशोक कुमार गर्ग को डीएमसी गुरुग्राम और आयुक्त नगर निगम, राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार, डीसी नूंह धीरेंद्र खड़गटा को विशेष सचिव पर्यावरण विभाग के रोहतक उपायुक्त लगाया गया है।
वहीं धर्मेंद्र सिंह को विशेष सचिव सहकारिता विभाग व आयुक्त नगर निगम रोहतक, रामकुमार सिंह को विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विशेष सचिव सिंचाई एवं संसाधन विभाग तथा एमडी एचएसएमआईटीसी, शक्ति सिंह को एमडी शुगर फैडरेशन, अजय कुमार को उपायुक्त गुरुग्राम व मुख्य प्रशासक माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड, प्रदीप दहिया को झज्जर उपायुक्त, मुनीष शर्मा को डीसी चरखी-दादरी, अनीश यादव को डीसी हिसार, मोनिका गुप्ता को डीसी पंचकूला और मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला।
प्रशांत पंवार को डीसी नूंह, प्रीति को डीसी कैथल, नेहा सिंह को डीसी कुरुक्षेत्र, राहुल नरवाल को एमडी कान्फैड, डॉ. विवेक भारती को डीसी महेंद्रगढ़, डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी को डीमएसी पानीपत और आयुक्त नगर निगम पानीपत, विश्राम कुमार मीना को एडीसी फरीदाबाद, डॉ. वैशाली शर्मा को डीएमसी करनाल और आयुक्त नगर निगम करनाल, सचिन गुप्ता को एडीसी अंबाला, अपराजिता को डीएमसी व एडीसी पंचकूला, वैशाली सिंह को डीएमसी हिसार, आनंद कुमार शर्मा को एडीसी महेंद्रगढ़, रेनू श्योरण को आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया गया है।
CM Yogi Adityanath को जान से मारने की धमकी देने की आरोपी महिला पुलिस हिरासत में, ये हुए खुलासे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Patwari News: हरियाणा सरकार ने पटवारियों की कार्यक्षमता और प्रशासनिक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा रविवार को सिरसा पहुंचे,…
ज्ञान मानसरोवर में हर वर्ष दर्जनों भर बड़े स्तर पर कार्यक्रम होते- बीके भारत भूषण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…