इंडिया न्यूज, लुधियाना।
Big Decision of CM Bhagwant Mann पंजाब में सत्ता परिवर्तन के बाद पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) रोजाना एक के बाद एक नऐ फैसले ले रहे हैं ताकि पंजाब की जनता का भला हो सके। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जनता की भलाई के लिए एक नया फैसला लिया है, जिसमें एमएलए को अब सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी। भगवंत मान ने कहा कि राजनीतिक लोग खासकर एमएलए हाथ जोड़कर लोगों से वोट मांगते हैं और कहते हैं कि सेवा का एक मौका दो और कई एमएलए को महीने की लाखों रुपए की पेंशन मिलती है, जिससे सरकारी खजाने पर काफी बड़ा बोझ पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई एमएलए कई बार जीतकर कई बार की लगातार पेंशन ले रहे हैं, मगर अब इसे बंद कर दिया जाएगा और एमएलए को सिर्फ एक टर्म की पेंशन ही मिलेगी। Punjab MLA pension
भगवंत मान ने कहा कि ऐसे ही कई एमपी जो पहले एमएलए रह चुके हैं वह एमपी की पेंशन के साथ-साथ यह पेंशन भी ले रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि चाहे 2 बार, 5 बार या कितनी बार एमएलए जीत चुके हैं, मगर अब पेंशन सिर्फ एक टर्म की ही मिलेगी। इससे बचने वाला करोड़ों रुपया जनता की भलाई के लिए लगाया जाएगा। भगवंत मान ने यह भी कहा कि एमएलए के परिवारों को मिलने वाली पेंंशन का खर्च भी बहुत ज्यादा है, उसमें भी काफी कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा के लिए इतनी पेंशन उचित नहीं है। जिक्र योग्य है कि जब से भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला है, उसके बाद वह रोजाना नए नए फैसले ले रहे हैं और पंजाब का रुख बदलने की तैयारी में जुट चुके हैं।
Also Read: UP CM Yogi Adityanath Oath Ceremony आज शाम लेंगे सीएम पद की शपथ
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…