India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Farmers: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल लिया है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने रविवार को पिपली में ‘किसान महापंचायत’ की और लोगों से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को हराने का आह्वान किया। एक बार फिर किसानों ने सत्तरूण बीजेपी पर अपनी मांगो को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है । आपको बता दें दोनों किसान संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए सरकार पर हमलावर हैं और तो और ‘दिल्ली चलो’ मार्च का नेतृत्व भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर आज तक डटे हुए हैं।
आपको बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव का मौका देखते हुए किसान संगठन अपनी मांगो को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों ने पिपली में ‘किसान महापंचायत’ में हिस्सा लिया और अपनी मांगों के समर्थन में तीन अक्टूबर को देशभर में ‘रेल रोको’ आंदोलन करने का भी फैसला किया। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार द्वारा किसानों पर किए गए अत्याचार का बदला लेने का समय आ गया है। उन्होंने इस बात का दावा किया उन्होंने कहा अब किसान बदला लेंगे।
हरियाणा की बीजेपी सरकार पर किसानों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि हम हरियाणा में बीजेपी की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और किसानों के खिलाफ किए गए अत्याचारों का हिसाब लेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, किसान नेताओं ने हरियाणा के लोगों से वोट देने से पहले यह सोचने की अपील की कि मौजूदा सरकार ने पिछले 10 सैलून में किसानों के लिए क्या किया है।
Karnal News : मकान की छत गिरने से युवक की मिट्टी में दबने से मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…