इंडिया न्यूज, Haryana (Big decision of Haryana Education Department) : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बीच में पढ़ रहे बच्चों को एग्जाम के रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलेंगे। बच्चों के इस स्किल कार्ड में उनकी भाषा लिखने, पढ़ने व बातों को समझने के स्तर को दर्ज किया जाएगा। उनकी योग्यता की परख उनके स्किल कार्ड से की जाएगी।
वहीं इस मामले में विभाग के अधिकारियों की मानें तो बच्चों के सुधार को रिकॉर्ड करने के लिए एक बेंचमार्क बनाई जाएगी इसकी सहायता से हर वर्ष बच्चों की कमियां दूर की जाएंगी। इससे बच्चों की हर कमी को धीरे-धीरे दूर किया जाएगा। इससे बच्चों की योग्यता निखरकर सामने आएगी। मालूम रहे कि देश में कोरोना आने के बाद दो वर्षों तक स्कूल बंद रहे थे, जिसमें बच्चों की पढ़ाई का स्तर गिर गया था। सर्वे में आई रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे तथ्य सामने आए। जिसमें बच्चों का सुधार करना जरूरी था, इसी कारण शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : देश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, आज आए 1300 केस
यह भी पढ़ें : MLA Balraj Kundu Black Mail Case : निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग का प्रयास